
What is Super-8 in T20 World Cup? – दोस्तों इस वक्त दुनिया में सबसे बड़ा आयोजन टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। इसकी शुरुआत 1/06/2024 से हुई और आखिरी मैच 29/06/2024 को खेला जाएगा। दोस्तों इस आयोजन में दुनिया भर की 20 टीमें कुल 50 मैच खेलेंगी जिसमें कई मैच खेले जा चुके हैं।
दोस्तों अब तक बहुत सारे मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें कुल 7 टिमो को सुपर-8 में जगह मिली है. जिसमें भारत, अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, विंडीज और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। और एक और टीम क्वालिफाई करेगी. साथ ही कई टीमें सुपर-8 में भी नहीं पहुंच पाई हैं. तो दोस्तों, इस आर्टिकल में हम टी20 विश्व कप 2024 में बहुचर्चित सुपर-8 राउंड के बारे में चर्चा करेंगे।
सुपर-8 राउंड क्या है?
What is the Super-8 round T20 World Cup? – दोस्तों टी20 वर्ल्ड कप में मौजूदा 20 टीमों में से कुल 8 टीमें सुपर-8 में जगह बनाएंगी। और इन सभी टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा जाएगा. इस 4-4 ग्रुप से 2-2 टीमें क्वालिफाई करेंगी। जिसे सुपर-8 के नाम से जाना जाता है.
फिर इस सुपर-8 टिमो में कुल 12 मैच खेले जाएंगे. प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की अन्य टीमों के विरुद्ध 1-1 मैच खेलेगी। और फिर दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.
Super-8 qualified teams
- India
- America
- England
- Australia
- Afghanistan
- Windies
- South Africa
- –
टी20 विश्व कप 2024 ग्रुप-A,B,C,D का संपूर्ण विश्लेषण
ग्रुप – A
- ग्रुप ए में भारत और अमेरिका ने क्वालिफाई कर लिया है
- पाकिस्तान, आयरलैंड और कनाडा टीमें बाहर हो चुकी हैं.
ग्रुप – B
- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं.
- नामीबिया, ओमान और स्कॉटलैंड टीमें बाहर हो गई हैं।
ग्रुप – C
- अफगानिस्तान और इंग्लैंड टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं.
- न्यूज़ीलैंड और युगांडा टीमें बाहर हो चुकी हैं.
ग्रुप – D
- दक्षिण अफ्रीका ने क्वालिफाई कर लिया है.
- नेपाल और श्रीलंका बाहर हो गए हैं.
- बांग्लादेश और नीदरलैंड्स में से कोई एक टीम सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करेगी.